गुरुग्राम में एमजी रोड पर शुक्रवार देर रात चार विदेशी युवतियों ने जमकर हुड़दंग किया। राहगीरों को गाली देते हुए खूब शोरशराबा किया। सूचना के बाद पुलिस की टीम जब मौके पर पहुंची तो युवतियां भाग खड़ी हुईं। करीब डेढ़ किलोमीटर तक पीछा कर पुलिस टीम ने चारों युवतियों को काबू किया। उनकी पहचान युगांडा निवासी नबवारे ग्लोरिया, मारिमा, नामाकुला व डरालू चिरटीन के रूप में हुई। पूछताछ में युवतियों के पास पासपोर्ट और वीजा नहीं मिला। एमजी रोड चौकी पुलिस ने चारों को विदेशी युवतियों के खिलाफ विदेशी अधिनियम समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को चारों को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर न्यायिक हिरासत में भोंडसी जेल भेज दिया
गुरुग्राम में एमजी रोड चार विदेशी युवतियों ने जमकर किया हुड़दंग