मेडिकल टेक्नोलॉजी में युग मे भी हाईटेक मेडिकल फेसिलिटी से वंचित पूर्वांचल को गोरखपुर स्थित शाही ग्लोबल हॉस्पिटल ने एडवांस कार्डियक सेंटर की शुरुआत कर मेडिकल क्षेत्र की नवीनतम टेक्नोलॉजी की शौगत दी है।
शाही ग्लोबल हॉस्पिटल के निदेशक डॉक्टर शिव शंकर शाही ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए एडवांस कार्डियिक सेंटर की खूबियों को बताया।आजतल पूर्वांचल के हृदय रोग मरीजो को लखनऊ,दिल्ली,मुंबई जाना पड़ता था जो आर्थिक रूप से अत्यधिक खर्चीला व समस्याग्रस्त होता था,कई मरीज रास्ते मे ही दम तोड़ देते है,ऐसी सभी परिस्थितियों से निपटने के लिए यह सेंटर एक पड़ाव होगा जहाँ 24 घण्टे अत्याधुनिक सुविधायुक्त कार्डियिक ट्रीटमेंट ,दिल्ली व मुम्बई जैसा ट्रीटमेंट मिल सकेगा।डॉक्टर शाही ने बताया कि अपने सहपाठी डॉक्टर नीरज अवस्थी प्रिडियोलॉजिस्ट मैक्स की मद्दत से वे अबतक 72 गम्भीर बीमारियों का निशुल्क इलाज कर चुके है,तथा हजारों लोगों का आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत इलाज कर चुके है।डॉक्टर शाही ने बताया कि उनके हॉस्पिटल में एडवांस पैसे के अभाव में इलाज नही रोका जाता,हमारा मूल मंत्र है कि पहले इलाज फिर भुगतान।डॉक्टर शाही ने कहा कि उनके लिए मरीज भगवान,हॉस्पिटल मंदिर और वे पुजारी है।उन्होंने आश्वस्त किया कि वे सेवा भाव से कार्य करते रहेंगे और पूर्वांचल को मेडिकल की नवीनतम तकनीकी से जोड़ेंगे रहेंगे।
उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित राजा राज प्रताप सिंह स्वस्थ मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने उद्बोधन में यह कहा कि उनके मंत्रित्व काल का यह कोई पहला अवसर है जहां वे प्राइवेट हॉस्पिटल के किसी कार्यक्रम में शरीक हुए है।उन्होंने शाही ग्लोबल हास्पिल की मानवीय पहल के प्रति आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि प्राइवेट हॉस्पिटल तो व्यवस्था व व्यपार के लिए जाने जाते है लेकिन डॉक्टर शिव शंकर शाही द्वारा 72 बच्चों का निशुल्क इलाज मुख्यमंत्री सहायता कोष,विधायक निधि व एनजीओ के मद्दत से करने व आयुष्मान भारत योजना के तहत हजारों मरीजो का इलाज करने की बात ने मेरा मिथक तोड़ दिया,काश ऐसे ही अन्य प्राइवेट हॉस्पिटल मानवीय संबेदना को ध्यान में रखकर गरीबो का इलाज करने में आगे आये तो चिकित्सा क्षेत्र में अभूतपूर्व बदलाव लाया जा सकता है।उन्होंने कहा कि डॉ0 शाही के मानवतापूर्ण एवम मानवीय सम्बेदना से परिपूर्ण पेशेवर व्यवहार अनुकरणीय है।
विधान परिषद सदस्य देवेंद्र प्रताप सिंह ने डॉक्टर शाही के सह्रदय ,मानवतापूर्ण व्यवहार व मानवीय सम्बेदना का उल्लेख करते हुए यह कहा कि डॉ0 शाही के यही गुण डॉक्टर शाही को अन्य डॉक्टरों से अलग करते है।श्री सिंह अपनी विमारी व अस्वस्थता का जिक्र करते हुए डॉक्टर शाही द्वारा दृढ़ता पुर्बक इलाज कर स्वस्थ करने व जीवन बचाने का उल्लेख करते हुए उनके गुणवत्तापूर्ण पेशेवर जानकारी को रेखांकित किया।
ग्रामीण विधायक विपिन सिंह द्वारा यह आश्वस्त किया गया कि क्षेत्र का कोई मरीज जो गरीब है,वह आधार कार्ड,हॉस्पिटल का एस्टीमेट और आय प्रमाणपत्र लेकर यदि मेरे पास आता है तो उसे आर्थिक मद्दत जरूर की जाएगी।उन्होने सभी से यह अनुरोध किया कि ऐसे मरीजो को सरकारी आर्थिक मद्दत दिलाने में सहयोग करे,मेरे तक लेकर आये।
कार्यक्रम में युवा नेता विभ्रांत सिंह कौशिक,डॉ0 रजनीश मल्होत्रा,डॉ0 डी के सिंह,डॉ0 एस सी कौशिक,डॉ0 संजीव सिंह,डॉ0 मनमोहन बरनवाल,डॉ0बी एम भाटिया,डॉ0 भूपेंद्र प्रताप सिंह,वी एन एस यादव,डॉ0 डी के राय सहित हजारों की तादात में विशिष्ट लोग सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम की समाप्ति डॉ0 सिमा शाही के धन्यबाद ज्ञापन के साथ हुई तथा स्मृति स्वरूप आमंत्रित अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट की गई।
स्वस्थ मंत्री द्वारा कार्डियिक सेंटर का उद्घाटन किया गया तथा भ्रमण कर निरीक्षण किया गया।
पूर्वांचल को डॉ0 शाही की सौगात शाही ग्लोबल हॉस्पिटल में एडवांस कार्डियिक सेंटर का शुभारंभ